जमुईः बिहार में जमुई (Crime in Jamui) के सोनो थाना क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत अंतर्गत श्याम पैरा डैम के समीप हथियार से लैस चार अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी से छिनतई का प्रयास किया. छिनतई के दौरान हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ा. इसकी सूचना सोनो थाना को दी. सूचना मिलते ही सोनो थाना के एसआई सच्चिदानंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच अपराधी को पकड़कर सोनो थाना ले गए.
यह भी पढ़ें- सहरसा: छिनतई का विरोध करने पर मार दी गोली, युवक सदर अस्पताल में भर्ती
लोगों ने बताया कि सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डैम के पास चार हथियारबंद बाइक सवार अपराधी बंधन बैंककर्मी से छिनतई का प्रयास कर रहे थे. तभी हो हल्ला होने पर अगल-बगल के ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख तीन अपराधी तो मौके से फरार हो गए. लेकिन चौथे की बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वह गाड़ी छोड़कर ही भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने कुछ दूरी तक खदेड़कर पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया.