बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत से LJPR खुश, CM नीतीश कुमार पर बोला हमला - एलजेपीआर प्रदेश महासचिव संजय पासवान

एलजेपीआर प्रदेश महासचिव संजय पासवान (LJPR State General Secretary Sanjay Paswan) ने दावा किया है कि आने वाले समय में बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections in Bihar) होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Wins Uttar Pradesh Election) से नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में आ गई है.

एलजेपीआर प्रदेश महासचिव संजय पासवान
एलजेपीआर प्रदेश महासचिव संजय पासवान का बयान

By

Published : Mar 10, 2022, 7:57 PM IST

जमुई:उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Wins Uttar Pradesh Election) से चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) काफी खुश नजर आ रही है. एलजेपीआर प्रदेश महासचिव संजय पासवान (LJPR State General Secretary Sanjay Paswan) ने कहा कि यूपी परिणाम के बाद जेडीयू की बोलती बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बने रहने के लिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे.

ये भी पढ़ें:उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने कहा- 'यूपी में BJP की जीत से बिहार के JDU कार्यकर्ता भी हैं खुश'

बिहार में मध्यावधि चुनाव:संजय पासवान ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections in Bihar) होगा. मुझे लगता है कि ऐसा होकर रहेगा, क्योंकि नीतीश कुमार अपनी सत्ता बचाने के लिए कभी भी पाला बदल सकते हैं. उस स्थिति में मध्यावधि चुनाव होना तय है.

शराबबंदी पर सरकार फेल: एलजेपीआर प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को लोग सोशल इंजीनियर कहते थे लेकिन ये सच नहीं है. उन्होंने शराबबंदी को लेकर कहा कि इसमें कई खामियां है. कोर्ट ने भी कई बार इस बारे में चिंता जताई है. कानून-व्यवस्था पर भी उनकी सरकार नाकाम साबित हो रही है.

बिहार पर नहीं पड़ेगा असर:हालांकि बीजेपी नेता और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने का हक है लेकिन जिस तरह से बीजेपी की जीत हुई है, उससे बिहार एनडीए को काफी मजबूती मिली है. हम खुश हैं तो समझिए पूरा एनडीए भी खुश हैं. यूपी का बिहार में कोई फर्क नहीं दिखेगा. एनडीए एकजुट है.

ये भी पढ़ें-UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details