जमुई:एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने अपने वायरल ऑडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने ऑडियो में कहा है, वह सच है. चाचा पशुपति पारस मंत्री पद के लोभ में सत्ता में बने हुए हैं और रामविलास पासवान के अपमान पर चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मौजूदा (विधान परिषद) चुनाव की बात का मैंने कहीं कोई जिक्र नहीं किया है लेकिन ये बात तो सही है कि महापुरुषों का अपमान हुआ, जिसे कोई भी सही नहीं ठहरा सकता. आश्चर्य होता है कि सभी लोगों ने विरोध जताया लेकिन चाचा पशुपति पारस ने मंत्री पद के लोभ में चुप्पी साध रखी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बंगला खाली कराने पर बोले चिराग- 'ये तरीका ठीक नहीं, मैं जानता हूं किसके दबाव में किया गया ऐसा'
वायरल ऑडियो पर बोले चिराग:जमुई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरी जिनसें बात हो रही थी, मैनें उनको बोला कि हमलोगों को इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है कि जब आज की तारीख में दलित, महादलित और अनुसूचित जाति के जुड़े महापुरुषों का अपमान हो रहा है तो इस बात को हमलोगों को ध्यान में रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महापुरुषों की तस्वीरों के साथ सलूक किया गया, वह यकीनन हमें दुख पहुंचाता है. मैं फोन पर यही बोल रहा था कि जो केंद्र सरकार में मंत्री हैं, वो हाजीपुर के सांसद भी हैं. मैं अपने चाचा पशुपति पारस की बात कर रहा हूं. मेरे पिताजी की तस्वीरों को रौंदा गया लेकिन उन्होंने एक बार भी विरोध नहीं किया. इसे हमारे समाज के लोगों को याद रखना होगा.