बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में लोजपा(से) की बैठक, 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस - Bihar Elections 2020

लोजपा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 16 राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस बनाया है. जो सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा. उन्होंने कहा कि यदि सरकार बनी तो सभी गरीबों को 4 डिसमील जमीन दिया जाएगा.

J
J

By

Published : Sep 21, 2020, 6:18 PM IST

जमुईः जिले के एक निजी विवाह भवन के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी सेकुलर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सत्यानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस शर्मा ने भी शिरकत की. नकुल कुमार शर्मा की अध्यक्षता और विजय कुमार शर्मा के संचालन में हुई इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ कि पार्टी चुनाव में शिक्षा, स्वस्थ्य, बेरोजगारी और प्रवासी मजदरों के मुद्दों को उठाएगी.

'गरीबों को देंगे 4 डिसमिल जमीन'
सत्यानंद शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी का 16 राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है. बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, सब लोग पार्टी और समाजवादी डेमोक्रेटिक पार्टी सहित अन्य पार्टियों ने मिलकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस किया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा. यदि सरकार बनाने के मौका मिलेगा तो वे सभी गरीबों को 4 डिसमिल जमीन देंगे. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे.

पेश है रिपोर्ट

'नीतीश को जवाब देने का मौका'
वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि गरीब और दलीतों के लिए इस सरकार में कोई जगह नहीं है. इसीलिए लोजपा सेकुलर ने वैसे लोगों की टीम बनाई है, जिसके साथ राजनीतिक छल किया गया है. बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को करारा जवाब देने का यही उचित समय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details