बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान से जमुई विधानसभा क्षेत्र से की चुनाव लड़ने की अपील - bihar news

लोजपा कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान से जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपील की है. बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.

ljp_
ljp_

By

Published : Sep 23, 2020, 7:35 PM IST

जमुईः जिले के परिसदन भवन के सभागार में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सांसद चिराग पासवान को जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपील की है.

चिराग पासवान से चुनाव लड़ने की अपील
बुधवार को शहर के परिसदन भवन के सभागार में प्रदेश महासचिव जीवन सिंह तथा जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह सहित अन्य लोजपा नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं के अलावा पूरे जिले के लोगों की एक तमन्ना है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान जिले की चारों विधानसभा से किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़े, तो उन्हें अपार मतों से जीत मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार के 143 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा
वहीं इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव जीवन सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी बिहार के 143 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को बिहार विधानसभा चुनाव में उतारने की बात कही. जिसको लेकर वह पहले से तैयारी की बात कही और जीत दर्ज कर बिहार में स्थित सरकार बनाएगी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रीजेंसी पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस मोहम्मद मोती सहित कई भाजपा नेता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details