जमुई:जिले के चकाई थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चकाई-देवघर मेन रोड पर असाहना मोड़ के पास एक ऑटो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये बताया जा रहा है. पुलिस ने देसी शराब के साथ 3 महिला और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.
जमुई में पुलिस को मिली सफलता, 90 हजार के देसी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - जमुई पुलिस शराब बरामद न्यूज
चकाई-देवघर मेन रोड पर असाहना मोड़ के पास चंद्रमंडीह पुलिस ने एक ऑटो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब के सात 4 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के देवघर की ओर से एक ऑटो में भरकर भारी मात्रा में देसी शराब की खेप चकाई के रास्ते तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने एक टीम बनाई और थाना क्षेत्र के असाहना मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. टीम में अवर निरीक्षक सुबोध पासवान के साथ पुलिस बल तैनात किए गए. पुलिस ने उस ऑटो की जांच शुरू की तो भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई."- ब्रजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष
मद्यनिषेध अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई
इसके अलावा थानाध्यक्ष ने बताया कि ये शराब देवघर से बेगूसराय लेकर जाया जा रहा था. वहीं, गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र स्थित सोनवा सिमरी गांव निवासी संजू देवी, फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित फुलवरिया अनुपम कोल निवासी सुधा देवी, पटना जिला के हथिदह थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर निवासी बबिता देवी और पटना के मोकामा थाना क्षेत्र स्थित मोकामा निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.