बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर से शराब पकड़ाया तो महिला बन गई 'चंडी'... त्रिशूल और तलवार लिए पुलिस पर टूट पड़ी

जमुई में शराब बरामदगी के लिए एक महिला के घर छापा मारने गई पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. महिला गिरफ्तारी से बचने के लिए घंटों देवी अवतार का नाटक करती रही. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बजाए घंटों समझाती रही. क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर.

शराब कारोबारी महिला गिरफ्तार
शराब कारोबारी महिला गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2022, 8:02 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में शराब बरामद(Raid for Liquor Recovery in Jamui) करने गई पुलिस को एक देवी अवतार महिला से सामना हो गया. महिला त्रिशूल और तलवार लिए रौद्र रूप धारण कर पुलिस पर टूट पड़ी. हालांकि महिला के इस रौद्र रूप से पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. लेकिन, यह ड्रामा तकरीबन डेढ़ घंटे तक चलता रहा. गिरफ्तार महिला सोमर चौधरी की पत्नी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-'महादेव की कृपा से बच गए पीएम मोदी, ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से हो सकती थी हत्या'

बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराना लछुआड़ थाने की पुलिस को भारी पड़ गई. दरअसल, शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना पर सिकन्दरा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में लछुआड़ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, एसआई नीरज कुमार और उमेश कुमार और महिला सिपाही सहित अन्य पुलिस जवान लछुआड़ चौधरी टोला में छापेमारी करने पहुंची. तो, वहां एक महिला ने एक हाथ में तलवार और एक हाथ में त्रिशूल लेकर पुलिस पर टूट पड़ी. हालांकि महिला के इस रौद्र रूप के बीच पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए.

शराब बेचना महिला को पड़ा महंगा

महिला खुद को 'देवी का अवतार' बताकर पुलिस को वहां से चले जाने की नसीहत दे रही थी. यह नाटक तकरीबन डेढ़ घंटे तक ऐसे ही चलता रहा. महिला किसी भी परिवार के सदस्यों या पुलिस की बात मानने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. नतीजतन पुलिस को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी.

गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला घंटों ड्रामा करती रही. महिला के पूरे ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला का यह रूप देखकर लोग दंग हैं. महिला का देवी अवतार से सामना करने के बाद, किसी तरह थानाध्यक्ष ने महिला पुलिस की मदद से उग्र महिला को काबू में किया. और उसे, गिरफ्तार कर थाना ले गई.

पुलिस ने महिला के घर से दो गैलन में 10 लीटर देशी शराब बरामद किया है. गिरफ्तार महिला सोमर चौधरी की पत्नी बताई जा रही है. पति बाहर में मजदूरी करता है. पत्नी घर पर शराब बेचने का काम करती थी. मामले में आरोपी महिला का कहना था कि बेरोजगार है. हमें सरकार ने नौकरी नहीं दिया है. इसलिए हम यह काम कर परिवार का पेट भर रहे थे.

'सरकार हमको नौकरी नहीं दिया है. हमारा पति बाहर में रहता है. हम चोरी करें. हमारी दो बेटी जवान हैं. हम घर में बच्चों का कैसे पालन-पोषण करेंगे.'- सुनीता देवी, आरोपी महिला

ये भी पढ़ें-BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

ये भी पढ़ें-रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details