जमुई: प्रदेश में भले ही शराब पर बैन है, मगर चोरी-छिपे शराब तस्करों का यह कारोबार फल-फुल रहा है. ताजा मामला जिले के चकाई थाने का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राज्य परिवहन निगम की बस से छापा मारकर झारखंड से ले जाई जा रही रही विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले पर चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने थाने के एसआई एसकेपी गुप्ता के साथ पुलिस बल को सूचित जगह पर भेजा. जहां पुलिस ने 375 एमएल के 8 और 180 एमएल के 5 पीस विदेशी शराब को बरामद किया.
शराब तस्कर की नहीं हो पाई गिरफ्तारी
चकाई थाना अध्यक्ष ने बताया कि चकाई चौक पर खड़ी राज्य परिवहन निगम की बस गिरिडीह से जमुई जाने वाली बस बीआर 04 बी 8634 पर छापा मारा. जिसमें कुल 13 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई. शराब बस की सबसे पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखी हुई थी.
राज्य परिवहन निगम की बस से 13 बोतल विदेशी शराब बरामद प्रदेश में 3 साल पहले लागू हुई थी पूर्ण शराबबंदी
गौरतलब है कि प्रदेश में 3 साल पहले पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. इसको लेकर सरकार आज भी लगातार अभियान चला रही है. शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर पूरे सूबे में रिकॉर्ड मानव श्रृंखला भी बनायी गयी. इसको लेकर कई गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. लेकिन शराब बंदी प्रदेश में कितना सफल या असफल है. इस बात पर आज भी राजनितिक गलियारों में बहस होती रहती है. शराबबंदी नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बता दें कि शराब बंदी को प्रदेश में लागू करने के समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि शराबबंदी से गरीब वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. लेकिन इसके सरकारी आंकड़ों की हकीकत इस तथ्य से परे है.