शराब मामले के दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना में पांच साल पूर्व एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी. मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती करने नालंदा गई पुलिस को देख दोनों अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Liquor case accused surrendered) कर दिया. इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार और थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि 30 मार्च 2018 को सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर बिछवे लाइन होटल के पास से एक ट्रक पर लदे 3281 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंः देख लीजिए नीतीश जी.. जमुई में तो डिजिटल तराजू पर तौलकर शराब बेची जा रही है
लंबे समय से फरार चल रहे थे आरोपीःशराब बरामद होने के बाद मामले का अनुसंधान जारी था और दो अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा थे. हालांकि पुलिस की ओर से वारंट निकाला गया था और इश्तेहार के बाद सिकंदरा थाना के अवर निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा और जवान फरार अभियुक्त के घर कुर्की करने नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत रुखाई गांव पहुंची. तभी कुर्की के दौरान पुलिस की ओर से दबाव दिया गया.
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पणः पुलिसिया दबिश के बाद कुर्की के डर से अभियुक्त रामाकांत सिंह एवं वीरमनी सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं दोनों अभियुक्तों को सिकंदरा थाना लाया गया है. उसके बाद बुधवार को दोनों अभियुक्त को जमुई न्यायालय भेज दिया गया. पूरे बिहार सहित जिले में भी शराब को लेकर लगातार कार्रवाई चलती रहती है. ताकि शराब खरीदने और बेचने वालों में खौफ बना रहे और शराब सेवन करने वालों की संख्या में भी कमी आए.
"30 मार्च 2018 को सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर बिछवे लाइन होटल के पास से एक ट्रक पर लदे 3281 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. दो अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा थे. फरार अभियुक्त के घर कुर्की करने नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत रुखाई गांव जमुई पुलिस पहुंची. तभी कुर्की के दौरान पुलिस की ओर से दबाव दिया गया और दोनों ने सरेंडर कर दिया" - श्रीकांत कुमार, इंस्पेक्टर, सिकंदरा