जमुई:बिहार के जमुई व्यवहार न्यायालय स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की कोर्ट ने शुक्रवार को हत्या मामले में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास (Life sentence for murder in Jamui) की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम के जरिए रैकेट के चंगुल में फंसी जमुई की दो युवती, पुलिस ने कानपुर से किया बरामद
बताया जाता है कि बीते 20 अगस्त 2019 को लक्ष्मीपुर निवासी संतोष कुमार खाना खाकर रात्रि 10 बजे के आसपास अपने घर के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे. तभी पवन कुमार उर्फ स्नेहा नंद अपने 9 अन्य साथियों के साथ सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश किया. सभी तलवार, भुजाली जैसे घातक हथियारों से लैस थे. आरोपियों ने सभी को जान मारने के नीयत से हमला कर दिया. इस बीच अभियुक्त पवन कुमार और उसकी पत्नी बबिता देवी अपने साथ लाये मिर्च का पाउडर संतोष कुमार के परिवार के सदस्यों पर छिड़कना शुरू कर दिया.