जमुई:विधान परिषद सदस्य सह जदयू नेता संजय प्रसाद ने शुक्रवार को सामुदायिक किचनका जायजा लिया. जहां उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ माधोपुर, बांमदह, चरकापत्थर एवं सोनो में चल रहे सामुदायिक किचन में भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली.
इसे भी पढ़े:महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान, 13 नक्सली ढेर
विधान पार्षद ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा
इस दौरान विधान पार्षद सदस्य संजय प्रसाद ने माधोपुर में भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. पार्षद ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना का सीधा लाभ ग्रामीण इलाके के लोगों को मिल रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस कोरोना काल में गरीबों के लिए मई और जून माहीने में मुफ्त में अनाज देने का फैसला किया है. अगर इसमें कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े:JDU विधायक की पत्नी की हुई मौत तो बिफरी राबड़ी देवी, कहा- 'भाजपाई नीतीश कुमार शर्म करो'
मौके पर उपस्थित रहे कई पदाधिकारी
विधान पार्षद के निरीक्षण के दौरान मौके पर चकाई सीओ अजीत कुमार झा, सोनो बीडीओ ममता प्रिया, सीओ अनिल कुमार चौबे, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, भाजपा नेता राजेश पांडे, भगवान राय, नकुल यादव, नीरज नगीना, लक्ष्मण रजक, निरंजन राय, सुनील चौधरी, दिलीप राय, मुखिया कृष्ण गोपाल साह, सर्वेश सिंह आदि मौजूद थे.