बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापरवाही बरतने पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

जमुई के लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष मृत्यूंजय कुमार पंडित को एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया. उनके स्थान पर सुबोध कुमार को लक्ष्मीपुर का नया थानाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है.

लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष
लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष

By

Published : Sep 6, 2021, 11:00 PM IST

जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष को कार्य में लापरवाही बरतने (Negligence in Work) के कारण पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल (Superintendent of Police Pramod Kumar Mandal) ने निलंबित कर दिया. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच और कार्यवाही के भी आदेश दिया गया है. थानाध्यक्ष के निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- जून से ही लोग झेल रहे बाढ़ की मार, खतरा टला नहीं अब भी बरकरार

बता दें कि लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष मृत्यूंजय कुमार पंडित को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उनके ऊपर जब्ती सूची बनाने में लापरवाही बरतने और गैर जिम्मेदाराना कार्य करने का आरोप है. वहीं, सुबोध कुमार को लक्ष्मीपुर का नया थानाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. जिसमें बताया गया है कि दिनांक 06.09.2021 एवं लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-82 /21 दिनांक 05.03.2021 को जब्ती सूची बनाने में बरती गई लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना कार्य के आरोप में लक्ष्मीपुर थाना के थानाध्यक्ष मृत्यूंजय कुमार पंडित को थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुये तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है. इसके साथ ही विभागीय जांच (कार्यवाही) प्रारंभ करने का आदेश दिया जाता है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र जमुई होगा.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने जनता दरबार में सुनी 195 लोगों की फरियाद, संबंधित विभाग को दिए कार्रवाई के निर्देश

इसके साथ ही एसपी ने जमुई थाना से सुबोध कुमार को लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया जाता है. सुबोध कुमार को आदेश दिया जाता है कि वे अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर अधोहस्ताक्षरी को अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details