बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: लक्ष्मीपुर प्रखंड के BDO ने की आवास सहायकों के साथ बैठक, दिये कई अहम-निर्देश - आवास सहायक

बीडीओ ने कहा कि आवास योजना के लाभुकों की ओर से किसी प्रकार का शिकायत मिलने पर संबंधित पंचायत के आवास सहायक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 15, 2020, 5:09 AM IST

जमुई: लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में आवास पर्यवेक्षक और प्रखंड के आवास सहायकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि आवास योजना में पारदर्शिता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए. इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

'शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई'
मौके पर बीडीओ ने कहा कि आवास योजना के लाभुकों की ओर से किसी प्रकार का शिकायत मिलने पर संबंधित पंचायत के आवास सहायक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का आवास अपूर्ण है, वैसे लाभुकों के आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए.

जरूरतमंद को मिले लाभ
बीडीओ ने कहा कि आवास योजना की पहली किस्त राशि मिलने के बावजूद जिन लाभुकों ने कार्य शुरू नहीं किया है. उनका जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाए. इसके अलावे वैसे लाभुकों के बैंक खाते में अविलंब दूसरी और तीसरी किस्त की राशि हस्तांतरित किया जाए.
आवास योजना की नई सूची के अनुसार वास्तविक जरूरतमंद लोगों को ही योजना का लाभ दिया जाए. पूर्व से पक्की मकान में रहने वाले अथवा एक बार आवास योजना का लाभ उठा लेने वालों को लाभुकों की नई सूची में शामिल नही किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details