बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, सावन के अंतिम दिन पर मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

सावन के अंतिम दिन यानी पूर्णिमा के मौके पर रविवार को सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर परिवार व राज्य में सुख-शांति की कामना की. पढ़ें पूरी खबर.

सावन के अंतिम दिन शिवालयों में उमड़ी भीड़
सावन के अंतिम दिन शिवालयों में उमड़ी भीड़

By

Published : Aug 22, 2021, 7:44 PM IST

जमुई: आज रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और सावन की पूर्णिमा भी है. सावन महीने के अंतिम दिन यानी रविवार को जमुई (Jamui) जिले के सभी शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर परिवार व राज्य की सुख-शांति की कामना की. सुबह से मंदिरों में जल चढ़ाने व पूजा के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सावन के गीतों पर झुमिए लोकप्रिय गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन के संग

जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के साथ-साथ जिले के प्रचलित शिवालयों पतनेश्वर नाथ मंदिर, धनेश्वर धाम मंदिर, गिद्धेश्वर नाथ मंदिर, सिंगारपुर शिव मंदिर के साथ-साथ सैकड़ों छोटे बड़े मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. साथ ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया.

रविवार को सुबह से श्रद्धालु नदी, तालाब पर पहुंचकर लगे स्नान ध्यान के बाद मंदिरों, शिवालयों का रूख किया और अभी देर शाम तक भी पूजा अर्चना में लगे रहे. साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार भी है. सुबह से ही पूजा अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर सकुशल सुरक्षित रहने और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें : यह भी पढ़ें-Video: अजगैविनाथ गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें कि लगातार दूसरे वर्ष सावन महीने में कावर यात्रा नहीं निकाली गई. विश्व प्रसिद्ध झारखंड के देवधर स्थित बाबाधाम मंदिर को भी बंद रखा गया. महीने भर चलने वाले सावन के अंतिम पूर्णिमा पर मंदिरों शिवालयों में आज भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ायी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details