जमुई: आज रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और सावन की पूर्णिमा भी है. सावन महीने के अंतिम दिन यानी रविवार को जमुई (Jamui) जिले के सभी शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर परिवार व राज्य की सुख-शांति की कामना की. सुबह से मंदिरों में जल चढ़ाने व पूजा के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
ये भी पढ़ें : VIDEO: सावन के गीतों पर झुमिए लोकप्रिय गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन के संग
जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के साथ-साथ जिले के प्रचलित शिवालयों पतनेश्वर नाथ मंदिर, धनेश्वर धाम मंदिर, गिद्धेश्वर नाथ मंदिर, सिंगारपुर शिव मंदिर के साथ-साथ सैकड़ों छोटे बड़े मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. साथ ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया.