बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, संजय जायसवाल के सवाल पर सरकार ने दी जानकारी - etv bihar news in hindi

जमुई के सोनो क्षेत्र में स्वर्ण भंडार (Gold Reserves in Sono Area of Jamui) का पता चला है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (BJP MP Sanjay Jaisawal) के सवाल पर केंद्र सरकार की ओर से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सोने का ये भंडार (Gold Reserves in Bihar) इतना है कि जितना देश में कहीं नहीं है.

जमुई में सोना का भंडार
जमुई में सोना का भंडार

By

Published : Dec 2, 2021, 6:37 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में देश का सबसे बड़ा सोना का भंडार (Gold Reserves in Bihar) मिला है. दरअसल, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (BJP MP Sanjay Jaisawal) ने सदन में पूछा था कि देश में सर्वाधिक स्‍वर्ण भंडार क्‍या बिहार में है? उन्‍होंने पश्चिम चंपारण समेत अन्‍य जिलों में स्‍वर्ण भंडार का सर्वे कराने की बाबत भी सरकार से जानकारी मांगी थी. इस पर खान, कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जो जवाब दिया, वह बिहार के लोगों को बड़ी खुशी देने वाला है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना पर की चर्चा

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पश्चिम चंपारण और गया जिले के कुछ हिस्‍सों में भी स्‍वर्ण भंडार की तलाश के लिए सर्वेक्षण किया है. यह सब पिछले पांच साल के दौरान संयुक्‍त राष्‍ट्र फ्रेमवर्क वर्गीकरण (United Nations Framework Specification) की निगरानी के तहत हुआ है. उन्‍होंने बताया कि इस इलाके में फिलहाल किसी भी खनिज भंडार का पता नहीं चला है.

संजय जायसवाल ने लोकसभा से मिले उत्‍तर का पत्र अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. इसमें केंद्रीय मंत्री के हवाले से बताया गया है कि देश में कुल 501.83 टन का प्राथमिक स्‍वर्ण अयस्‍क भंडार है, जिसमें 654.74 टन स्‍वर्ण धातु है. इसमें 44 फीसद सोना तो केवल बिहार में ही पाया गया है. राज्‍य के जमुई के सोनो क्षेत्र में 37.6 टन धातु अयस्‍क सहित 222.885 म‍िलियन टन स्‍वर्ण धातु से संपन्‍न भंडार (Gold Reserves in Sono Area of Jamui) मिला है.

ये भी पढ़ें: 25 साल बाद बुनकरों और फार्मासिस्टों को मिला बकाया वेतन, बोले शाहनवाज- 'ठीक करेंगे निगम के हालात'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details