बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 4 फीट जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर हुई गोलीबारी, 1 घायल - जमीन विवाद

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है. शुक्रवार को घटी घटना में भी एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर गोलीबारी की थी. इस मामले में पुलिस ने सिर्फ जांच की औपचारिकता पूरी की, जिस कारण गांव में तनाव बरकरार रह गया.

jamui
jamui

By

Published : May 16, 2020, 5:45 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:57 PM IST

जमुई: सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प और गोलीबारी हुई. इस झड़प के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद गांव में तनाव बरकरार है.

क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह दो पक्षों में एक बार फिर से चार फीट जमीन के विवाद को लेकर आपस में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों ओर से 8 राउंड गोलीबारी की गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देवनंदन महतो और गुलो यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आई. वहीं, पुलिस के वहां से हटने के बाद कुछ युवकों ने राधेश्याम महतो के पेट में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस की लापरवाही आई सामने
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है. शुक्रवार को घटी घटना में भी एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर गोलीबारी की थी. इस मामले में पुलिस ने सिर्फ जांच की औपचारिकता पूरी की, जिस कारण गांव में तनाव बरकरार रह गया, इसके बाद शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.

Last Updated : May 16, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details