जमुई:बिहार के जमुईमें जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के हिंसक झड़प में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो (Fight in land dispute in Jamui) गये. सभी को बेहतर इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चकाई थाना क्षेत्र के गुड़ियाडीह गांव की है. हिसंक झड़प घर बनाने को लेकर हुआ. दरअसल गुरुवार की रात तेज आंधी आयी थी. जिसमें एक पक्ष का आंधी में घर का छप्पर उड़ गया. सुबह जब छप्पर को बनाने पहुंचे तो जमकर मारपीट हो गई.
ये भी पढ़ें:Jamui News: जमुई में बिजली-पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
जमकर चले लाठी-डंडे:घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर का छप्पर बनाने को लेकर देवेंद्र यादव और विनोद यादव के बीच मारपीट हो गई. एक पक्ष के लोगों ने घर से तलवार निकालकर वार कर दिया. जिससे विनोद रावत घायल हो गया. इस मारपीट में दो महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक पक्ष के तीन तो दूसरे पक्ष के छह लोग घायल हैं. आनन फानन में सभी को रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया है.