बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव पूजा, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - लक्ष्मीनारायण मंदिर

जमुई के महेश्वरी गांव में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव पूजा की गई. लक्ष्मीनारायण मंदिर में 24 घंटे के लिए ध्वजारोहण किया गया. बता दें कि ध्वजारोहण के दौरान महेश्वरी और उसके आसपास के गांवों के घरों में चूल्हा नहीं जलता है.

पूजा

By

Published : Nov 12, 2019, 11:34 PM IST

जमुई:मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव में बड़े धूमधाम से लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना की. लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में पूरी विधि-विधान से 24 घंटे के लिए ध्वजारोहण किया गया.

श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
ध्वजारोहण के बाद श्रद्धालुओं ने नैवेद्य, पुष्प, तुलसी के साथ खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की. वहीं, प्रसाद के रूप में दही, चूड़ा, चना का सेवन किया गया. बता दें कि ध्वजारोहण के दौरान महेश्वरी और उसके आसपास के गांव के घरों में चूल्हा नहीं जलता है.

जमुई में लक्ष्मीनारायण पूजा

कई नेता रहे मौजूद
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए स्थानीय विधायक सावित्री देवी, पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, पूर्व विधायक अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, बीडीओ रवि जी, अंचलाधिकारी अनील कुमार चौबे, प्रमुख शीला देवी सहित कई लोग पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details