जमुई: जिले में पुलिस को बड़ी सफतला हाथ लगी है. पुलिस ने लखीसराय के बालू माफिया को जमुई टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू ने बताया कि लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले कुख्यात बालू माफिया चंदन को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
लखीसराय का बालू माफिया जमुई में गिरफ्तार, पुलिस पर जानलेवा हमला कर हुआ था फरार - एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू
लखीसराय जिले के चानन थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले बालू माफिया को जमुई टाउन थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कुख्यात बालू माफिया को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
बालू माफिया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लखीसराय जिला अंतर्गत चानन थाना कांड़ संख्या 44/20 की प्राथमिकी का अभियुक्त बालू माफिया चंदन की मौजूदगी जमुई इलाके में है. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर जमुई पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू माफिया चंदन को टाउन थाना क्षेत्र के मणिदीप स्कूल के पास से वैगनआर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पर किया था जानलेवा हमला
एसपी ने बताया कि बालू माफिया 22 मई को लखीसराय जिले के चानन नदी में अपने अन्य सहयोगी के साथ अवैध बालू खनन और उठाव कर रहा था. इसी दौरान मौके पुलिस ने रोक लगाने की कोशिश की तो बालू माफिया ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था और फरार हो गया. गिरफ्तार पर जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन , बालू उठाव मामले की जानकारी मिल रही है पुलिस रिमांड पर लेकर बालू माफिया चंदन से पूछताछ कर सकती है.