बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल परिसर में प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, लापरवाही की वजह से गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म - अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था

सदर अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कमलकांत कुमार अस्पताल की पोर्टिगो के पास वह 20 मिनट तक अस्पताल कर्मियों को ढूंढते हुए दूसरी मंजिल पर स्थित प्रसव कक्ष पहुंचा. लेकिन वहां किसी भी कर्मचारी ने जब नहीं सुनी तो प्रसूता ने बोलेरो में ही नवजात को जन्म दे दिया.

jamui
jamui

By

Published : Jul 26, 2020, 10:47 PM IST

जमुई: जिले के सदर अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. शनिवार की शाम एक महिला ने प्रसव पीड़ा से अस्पताल की पोर्टिको के पास नवजात को जन्म दिया. प्रसूता 20 मिनट तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही.

बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर प्रखंड निवासी कमलकांत कुमार शनिवार की देर शाम अपनी प्रसूता पत्नी कोमल देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे बेहतर प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाया था.

बताया जाता है कि कमलकांत कुमार अस्पताल के पोर्टिगो के पास वह 20 मिनट तक अस्पताल कर्मियों को ढूंढते हुए दूसरी मंजिल पर स्थित प्रसव कक्ष पहुंचा. लेकिन वहां किसी भी कर्मचारी ने जब नहीं सुनी तो प्रसूता ने बोलेरो में ही नवजात को जन्म दे दिया. हालांकि इस बात की जानकारी जैसे ही कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी राजीव सिंह को लगी, उन्होंने फोरन प्रसव कक्ष में फोन कर महिला स्वास्थ्य कर्मी को बुलाया. साथ ही उसे स्ट्रेचर की मदद से नवजात और प्रसूता महिला को इलाज के लिए प्रसव कक्ष में भर्ती कराया.

प्रसूता के पति ने दी जानकारी
वहीं, इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. इस बावत प्रसूता के पति कमलकांत ने बताया कि प्रखंड स्थित अस्पताल में ही भर्ती किया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे निजी वाहन के जरिए प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि अस्पताल के पोर्टिगो के पास एक भी कर्मी मौजूद नहीं रहने के कारण उसकी पत्नी ने वाहन के अंदर ही नवजात को जन्म दे दिया. जहां जच्चा बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details