जमुई:बिहार के जुमई में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां झाझा रेलवे स्टेशन पर एक मजदूर को उसी के एजेंट ने चलती ट्रेन से नीचे फेंकदिया. वह एजेंट से अपना बकाया वेतन मांग (Labour Thrown From Moving Train In Jamui) रहा था. जिस पर एजेंट को गुस्सा आ गया और उसने मजदूर को चलती ट्रेन के बाहर धक्का दे दिया. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले का रहने वाला है. वह एजेंट के जरिए जम्मू-कश्मीर में सेब तोड़ने का काम करता है. उसी के साथ ट्रेन से अपने घर लौट रहा था.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में ट्रेन से गिरकर वेंडर की मौत, पानी बेचने का करता था काम
एक साल से मजदूर का वेतन बकाया:घायल मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के मधुरी गार्डन निवासी जीन्नू लोहार के 45 वर्षीय पुत्र पीलू लोहार के रूप में हुई है. वह पिछले कई सालों से जम्मू-कश्मीर में आरोपी एजेंट के जरिए सेब तोड़ने का काम करता है. बुधवार को वह अपने घर ट्रेन से लौट रहा था. ऐसे में उसने एजेंट से अपने बकाया वेतन की मांग की, जो उसे पिछले एक साल से नहीं मिला है. एजेंट ने उसे रुपए देने से साफ इंकार कर दिया.