जमुई:बिहार के जमुई जिले में क्यूल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक मजदूर ट्रेन की चपेट (Laborer Got Hit By Train In Jamui) में आ गया. जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह पटना नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें:ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के युवक की दिल्ली में मौत
घायल मजदूर की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह गांव निवासी खेमन मांझी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि खेमन मांझी झाझा के ही एक चिमनी भट्ठा पर मजदूरी का काम करता है. वह किसी काम से जसीडीह गया था. उसके बाद वहां से वापस ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रूकी भी नहीं थी कि मजदूर उतरने की कोशिश करने लगा.