बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नक्सली हों या भूख के खिलाफ लड़ाई, हम हैं हर जंग को तैयार- कोबरा बटालियन

कोबरा बटालियन के सभी सदस्य अपनी स्वेच्छा से गरीब परिवारों की मदद के लिए राशि दे रहे हैं. उसी राशि से इनके बीच राशन का वितरण किया जाता है. उप कमांडेंट मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि इससे पहले भी पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास रहने वाले गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया था.

jamui
jamui

By

Published : Apr 19, 2020, 8:35 PM IST

जमुई: जिले में जारी लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों के लिए 207 कोबरा बटालियन ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. जिले के गरीब परिवारों को चिन्हित कर इस बटालियन द्वारा राशन मुहैय्या कराया जा रहा है. रविवार को 207 कोबरा बटालियन के कमांडेंट अवधेश कुमार ध्यानी के निर्देश पर खैरा प्रखंड के दाबिल गांव में उप कमांडेंट मुकेश कुमार मीणा ने 100 गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया.

207 कोबरा बटालियन के उप कमांडेंट मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि हर प्रखंड में अपने स्तर से गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच राशन वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोबरा बटालियन के सभी सदस्य अपनी स्वेच्छा से गरीब परिवारों की मदद के लिए राशि दे रहें हैं. उसी राशि से इनके बीच राशन का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास रहने वाले गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया था. यह काम पिछले कई दिनों से चल रहा है. जमुई प्रखंड के कई गांवों में गरीब परिवारों के बीच राशन सामग्री बांटी जा रही है.

कोबरा बटालियन है हर मदद को तैयार
उप कमांडेंट मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि जहां एक ओर कोबरा बटालियन नक्सलियों से डटकर मुकाबला कर रही है. वहीं दूसरी ओर मानवीयता का भाव रखते हुए लॉकडाउन में गरीब परिवारों की मदद भी कर रही है. उन्होंने लॉकडाउन की अवधि को परेशानी के रुप में न लेते हुए इसे कोरोना से जंग में चुनौती के रुप में लेना की अपील ग्रामीणों से की. वहीं राशन वितरण के वक्त सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details