जमुई:बिहार के जमुई में एक किशोर के अपहरण करने का मामला सामने(Kidnapping of Teenager In Jamui) आया है. झाझा थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण तीन हथियारबंद अपराधियों द्वारा कर लिया गया. नाबालिग की पहचान संसारपुर गांव निवासी लालो यादव के पुत्र प्रवेश कुमार के रूप में हुई है. लड़के का अपहरण गोविंदपुर गांव से हुआ है. अपहृत लड़के की मां मुन्नी देवी ने बताया कि वर्तमान में वह अपने मायके गोविंदपुर गांव में रह रही है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद से लापता दो छात्राएं दानापुर से बरामद, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने की रिकवरी
'15 अक्टूबर को रात लगभग 9 बजे पुत्र खाना खाकर अपने मामा संजय यादव के साथ घर के पास ही पुल के पास टहल रहा था. तभी योजनाबद्ध तरीके से तीन बाइक रूकी और अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उन दोनों को घेर लिया. इसके बाद बेटे को जबरन बाइक पर बिठाकर कर साथ ले गए.' -मुन्नी देवी, अपहृत लड़के की मां
मां ने जताई अपहरण की आशंका :अपहृत लड़के की मां ने बताया किग्रामीणों के द्वारा अपराधियों की पीछा करने की कोशिश की गई लेकिन वे लोग अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए. अपहृत लड़के की मां ने बताया कि उसके पुत्र का अपहरण में संसारपुर गांव निवासी गणेश यादव, जयराम यादव, विजय यादव सहित अन्य तीन लोग शामिल थे. पीड़ित की मां ने इस संदर्भ में थाना में आवेदन भी दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.