जमुईःबिहार के जमुई में पुलिस ने अनोखे अपहरण के मामले को सुलझा (kidnapping Case In Jamuai ) लिया है. पुलिस जांच में अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का मामला निकला. यह मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है. शादी के बाद अंजली नामक महिला अपने पति को छोड़कर ससुराल से पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. अंजली का प्रेमी शादी शुदा है और 3 बच्चे का बाप है. अंजली के पिता ने उसके प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी को अंजली को पता लगाकर (Jamuai Police Recovered Lady ) उसे थाने लेकर आयी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
क्या है मामलाः जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत गोबरदाहा गांव की अंजली कुमारी का प्रेम प्रसंग जिले के ही खैरा प्रखंड के गोपालपुर निवासी वीरेंद्र दास से शादी के ढाई साल से चल रहा था. वीरेंद्र दास पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी के अलावा 3 बच्चे भी हैं. जब इस दोनों के इश्क की भनक अंजलि के परिवार वालों को लगी तो परिवार वालों ने अंजली की शादी बीते माह पटना में कर दिया.
शादी से पहले अंजली को 3 दिनों तक घरवालों ने की थी पिटाईः शादी से पहले अंजली को 3 दिनों तक घरवालों ने घर में बंद कर पिटाई की. अंजलि अपने शादी से खुश नहीं थी . शादी के बाद भी इश्क का खुमार अंजलि के सर पर चढ़ा रहा. उसने अपने शादीशुदा प्रेमी को पटना स्थित अपने ससुराल बुलाकर उसके साथ फरार हो गयी. अंजली के ससुराल वालों ने अंजली के घरवालों ने इसकी सूचना दी.