जमुईः बिहार के जमुई में 15 वर्षीय नाबालिग लड़के का अपहरण (Kidnapping In Jamui) कर भाग रहे हथियारबंद अपराधियों को ग्रामीण ने शुक्रवार रात खदेड़ (Kidnappers Released Child In Jamui) दिया. ग्रामीणों की सख्ती के बाद अपराधी लड़के को पास के खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गये. इस दौरान लड़के को मामूली चोटें आई है, घायल अवस्था में उसे जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपहरण की यह वारदात बरहट थाना क्षेत्र के पोझा गांव की है.
ये भी पढ़ें-जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की, 16 महीने से काट रहा फरारी, देखें VIDEO
"बरहट के पोझा में एक 15 वर्षीय लड़के के अपहरण का मामला आया है. ऐसे ग्रामीणों के तत्परता के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए. अपहृत घायल लड़के को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमारी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है."-पुलिस पदाधिकारी, बरहट थाना
क्या है अपहण का मामलाःग्रामीणों ने बताया कि बरहट थाना क्षेत्र के पोझा निवासी पेशे से टोला सेवक ओमप्रकाश का 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र राहुल कुमार शुक्रवार की देर रात शौच करने के लिए अपने घर से बाहर निकला था. तभी पहले से घात लगाए दो हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे अगवा कर लिया और उसके मुंह दबाकर उसे खेत की ओर ले जाने लगे.
अपहृत बच्चे की चीख सुन ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ाःइसके बाद कुछ दूरी पर पहुंचने पर अपहरणकर्ताओं ने राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के राहुल रोते हुए चीख रहा था. बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों परंपरागत हथियारों के साथ अपराधियों को खदेड़ दिया. ग्रामीणों की घेराबंदी को देखते हुए अपराधी अपहृत बच्चे को धक्का देकर मौके से फरार हो गये. इसी दौरान अपहृत बच्चे को कई जगहों पर चोटें आई है.
ये भी पढ़ें-हथियार के बल पर पंचायत कार्यपालक सहायक के अपहरण की कोशिश