बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 सूत्री मांगों को लेकर जेपी सेनानी संघ की हुई बैठक

जमुई में अपनी मांगो को लेकर जेपी सेनानी संघ ने झाझा में बैठक का आयोजन किया. बैठक में सेनानियों की ओर से सरकार से मांगों को जल्द से जल्द पूराक रने की अपील की गई है.

jamui
जमुई

By

Published : Oct 4, 2020, 4:45 PM IST

जमुई(झाझा):जिले में 10 सूत्री मांगो को लेकर जेपी सेनानी संघ जमुई के बैनर तले झाझा के सरस्वती शिशु मंदिर मेंबैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना साव ने की. बैठक में मुख्य रूप से संघ के जिलाध्यक्ष शिवनंदन सिंह के अलावा कोषाध्यक्ष लक्ष्मण झा, सीयाराम मंडल, भूषण सिंह, शंभूनाथ शर्मा और रंजन सिंह सहित अन्य कई जेपी सेनानी मौजूद रहे.

सुविधा दिए जाने की मांग
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी तीनों 1974 के जेपी आंदोलन के ही अंग हैं. तीनों नेता सरकार में रहते हुये जनप्रतिनिधियों के लिये विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी है. जिनमें वेतन वृद्धी, टीए, डीए और मुफ्त यात्रा की सुविधा शामिल है. लेकिन जिन जेपी सेनानियों को राजनीति में कोई अवसर नहीं मिल पाया उनका क्या कसूर है.

आंदोलन की दी चेतावनी
जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम झाझा को अनुमंडल, नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने और झाझा में खिलाड़ियों के लिये एक खेल मैदान की मांग को लेकर आने वाले समय मे धरना प्रदर्शन क रहे हैं. इसके लिए हम जल्द ही जेल भरो अभियान की भी शुरूआत करेंगे.

जेपी सेनानी की मांग

  • जेपी सेनानी को स्वतंत्रता सेनानी की तरह सुविधा दी जाए
  • 5 हजार प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता और चिकित्सा सुविधा दी जाए
  • भारत सरकार से संपर्क स्थापित कर सांसद और विधायक की तरह दें सुविधा
  • दोगुना पेंशन दिया जाए
  • प्राधिकार में अविलंब पेंशन देने की घोषणा की जाए
  • झाझा को अनुमंडल और नगर परिषद का दर्जा दिया जाए
  • खेल के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जाए
  • चल रही योजना के आवंटन में हुए घोटाले की जांच की मांग
  • चकाई, सिकंदरा को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए
  • मांगोबंदर, गरही और नवीनगर को प्रखंड का दर्जा दिया जाए
  • पहले के दिया गए आश्वासन को जल्द पूरा किया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details