बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: विधायक के अमर्यादित बयान के खिलाफ पत्रकारों ने DM को सौंपा ज्ञापन - जमुई में पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित सिंह के खिलाफ पत्रकारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पत्रकारों ने विधायक पर अमर्यादित बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.

Jamui
Jamui

By

Published : Dec 19, 2020, 11:00 PM IST

जमुई:चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित सिंह की ओर से मीडिया हाउस के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करने पर पत्रकारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बिहार, चेयरमैन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, नई दिल्ली , बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन, पटना को भेजा गया है.

इस मामले पर बात करते हुए एक अखबार के ब्यूरो चीफ संजय सिंह ने कहा आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. चकाई के निर्दलीय विधायक ने पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाया है. हम पत्रकारों ने लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक पत्रकार की संपत्ति की जांच की बात करते है तो जरूर हो. लेकिन विधायक उनके भाई और पिता की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, कहा- पर्यटन हब बनेगा राजगीर

बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन के जिला सचिव रूपेश सिंह ने विधायक की ओर से दिए गए अमर्यादित बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि विधायक को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details