जमुई:चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित सिंह की ओर से मीडिया हाउस के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करने पर पत्रकारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बिहार, चेयरमैन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, नई दिल्ली , बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन, पटना को भेजा गया है.
इस मामले पर बात करते हुए एक अखबार के ब्यूरो चीफ संजय सिंह ने कहा आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. चकाई के निर्दलीय विधायक ने पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाया है. हम पत्रकारों ने लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक पत्रकार की संपत्ति की जांच की बात करते है तो जरूर हो. लेकिन विधायक उनके भाई और पिता की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए.