जमुईःबिहार में एक बार फिर एक पत्रकार की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर (Journalist Gokul Yadav Murder) दी. ताजा मामला जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपलामारन गांव के पास की है, जहां अपराधियों ने 36 वर्षीय गोकुल यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद स्थानीय लोग उन्हें झाझा रेफरल अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही उनकी मौत (Journalist Murder In Jamui) हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने नजदीक से सिर और सीने में एक के बाद एक कई गोलियों दाग दी. मौके से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है. मृतक का संबंध एक दैनिक समाचार पत्र से बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें- पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार
घर से दवाई लाने जा रहा था बाजारःपत्रकार गोकुल कुमार मूल रूप से थाना सिमुलतला के लीलावरण गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. गोकुल कुमार के पिता नरेंद्र यादव ने बताया कि घर से दवाई लेने के लिए निकला थे. रास्ते में गोपलामारन गांव के निकट पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली सिर में और एक गोली छाती में लगी है. मृतक के पिता ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था.
'हमें सूचना मिली की एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. पुलिस टीम वहां पहुंची, तबतक परिजन भी पहुंच चुके थे. हमलोग उनको लेकर अस्पताल के लिए निकले , परिजन से पूछने पर पता लगा चुनावी रंजिश का मामला है. प्राथमिकता के आधार पर पहले इलाज के लिए लेकर आ गए. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी रही है.'-विद्यानंद, सिमुलतला पुलिस थाना प्रभारी