बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Journalist Murder In Bihar : जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या - जमुई गोकुल यादव हत्याकांड

जमुई जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों की बौछाड़ कर पत्रकार की हत्या कर (Journalist Murder In Bihar ) दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

जमुई में पत्रकार की हत्या
जमुई में पत्रकार की हत्या

By

Published : Aug 10, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 7:47 PM IST

जमुईःबिहार में एक बार फिर एक पत्रकार की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर (Journalist Gokul Yadav Murder) दी. ताजा मामला जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपलामारन गांव के पास की है, जहां अपराधियों ने 36 वर्षीय गोकुल यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद स्थानीय लोग उन्हें झाझा रेफरल अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही उनकी मौत (Journalist Murder In Jamui) हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने नजदीक से सिर और सीने में एक के बाद एक कई गोलियों दाग दी. मौके से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है. मृतक का संबंध एक दैनिक समाचार पत्र से बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें- पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार

घर से दवाई लाने जा रहा था बाजारःपत्रकार गोकुल कुमार मूल रूप से थाना सिमुलतला के लीलावरण गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. गोकुल कुमार के पिता नरेंद्र यादव ने बताया कि घर से दवाई लेने के लिए निकला थे. रास्ते में गोपलामारन गांव के निकट पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली सिर में और एक गोली छाती में लगी है. मृतक के पिता ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था.

'हमें सूचना मिली की एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. पुलिस टीम वहां पहुंची, तबतक परिजन भी पहुंच चुके थे. हमलोग उनको लेकर अस्पताल के लिए निकले , परिजन से पूछने पर पता लगा चुनावी रंजिश का मामला है. प्राथमिकता के आधार पर पहले इलाज के लिए लेकर आ गए. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी रही है.'-विद्यानंद, सिमुलतला पुलिस थाना प्रभारी

इलाके में अपराधी बेलगामः अस्पताल में पत्रकारों की ओर सिमुलतला पुलिस थाना प्रभारी विद्यानंद से जब पूछा गया कि क्या क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए है? इस तरह से दिनदहाड़े हत्या कर दी जा रही है? अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं ? इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधी बेलगाम नहीं हैं. इस लगाम लगाया जायेगा.

पंचायत चुनाव लड़ना पड़ा भारीःमृतक के मामा श्यामदेव यादव ने बताया कि गोकुल को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई. हमलोगों को जानकारी मिली तो हॉस्पीटल पहुंचे तो खून से लथपथ उसका शव पड़ा हुआ था. दिन के 11 बजे लगभग गोली मारी गई थी. श्यामदेव यादव ने बताया कि गोकुल मुखिया चुनाव लड़ा था. चुनाव लड़ने के बाद उसे धमकी मिल रही थी तुमको उठा लेंगे. हमलोगों ने उसको समझाया था कि मुखिया चुनाव मत लड़ो, लेकिन उसने नहीं माना. वह बोलता था ऐसा थोड़े करेंगे की वे मार ही देंगे. वह बोलता कि मैं मीडिया से जुड़ा हूं. हमारे से ऐसा थोड़े करेगा अपराधी.

250 वोट से हार गई थीं मृतक की पत्नीः बता दें कि मृतक की पत्नी मुखिया का चुनाव लड़ी थीं. 900 वोट लगभग आया था और लगभग 200-250 वोट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. श्यामदेव यादव ने बताया कि गार्जियन होने के नाते हम समझाते थे, लेकिन बोलता था इतना हिम्मत नहीं करेगा. हमलोगों की अनहोनी का अंदेशा था. आज सच हो गया.

पढ़ें- मोतिहारी: पत्रकार हत्याकांड में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पढ़ें-युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

Last Updated : Aug 10, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details