बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: संयुक्त छापेमारी में 5 भट्टी ध्वस्त, हजारों लीटर देसी शराब बरामद - 50 tina java mahua recovered in jamui

उत्पाद पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम कि संयुक्त छापेमारी अभियान में 5 शराब की भट्टी को ध्वस्त किया. वहीं, इस दौरान हजारों लीटर देसी शराब और जावा महुआ बरामद किया गया है.

जमुई
संयुक्त छापेमारी अभियान

By

Published : Feb 3, 2021, 10:46 AM IST

जमुई:शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग और एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर पांच शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया है. वहीं, इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में देसी शराब और जावा महुआ भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार में क्यों हो रही है देरी, जानें किस फॉर्मूले ने JDU-BJP में फंसाया पेंच?

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
बताया जाता है कि कई दिनों से जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल को गुप्त सूचना मिल रही थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा भारी तादाद में शराब की भट्टी चलाई जा रही है. सूचना के बाद एसपी द्वारा नियुक्त की गई एंटी लिकर टास्क फोर्स और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया.

50 टीना जावा महुआ बरामद
इस दौरान जवानों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के धनकुरवा गांव में चलाए जा रहे चार शराब की भट्टी को ध्वस्त किया है. जबकि 50 टीना जावा महुआ भी बरामद किया गया है. वहीं, बलाडीह गांव में भी पुलिस ने एक शराब की भट्टी को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में देसी शराब और जावा महुआ को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

लगातार की जा रही छापेमारी
वहीं जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स के जवानों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 5 शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया है. जबकि भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details