जमुईः 'ब्राह्मण एकता जिंदाबाद, जीतन राम मांझी मुर्दाबाद' नारेबाजी करते हुऐ ब्राह्मण महासभा के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री खिलाफ प्रदर्शन (Demonstration in Jamui) किया. जमुई कचहरी चौक पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण महासभा एकता बैनर के साथ जुटे लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला फूंका.
यह भी पढ़ें- ब्रह्मणों पर जीतन राम मांझी विवादित बयान का मुद्दा पहुंचा कोर्ट, पुतला भी फूंका गया
इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल शरण पांडेय ने कहा कि, 'जीतन राम मांझी ने जो अभद्र टिप्पणी की है, वह तमाम ब्राह्मणों का अपमान है. इसके विरोध स्वरूप हमलोग धरना प्रदर्शन, पुतला दहन कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज इसका बदला लेगा. न्यायालय के माध्यम से और वोट की चोट के माध्यम से उन्हें सजा मिलेगी. उनको अगर गद्दी पर बिठा सकते हैं, तो उतारना भी जानते हैं.'
'पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. ब्राम्हण ही धर्म की रक्षा करते हैं. देवी-देवता, पूजा-पाठ के बारे में लोगों को बताते हैं. मांझी जी को अपने अभद्र टिप्पणी के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.'-हिमांशु कुमार पांडेय, एडवोकेट, जमुई सिविल कोर्ट