बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झाझा में JDU बनाम LJP का होगा मैच, क्या RJD कर पाएगी इसे कैश? - politics of bihar

बिहार चुनाव 2020 में जमुई की झाझा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होते दिखाई दे रहा है. दरअसल, यहां बीजेपी विधायक ने पार्टी छोड़ एलजेपी ज्वाइन कर ली. अब एलजेपी ने उसी विधायक को झाझा से अपना उम्मीदवार बनाया है. पढ़ें पूरी खबर...

झाझा विधानसभा सीट
झाझा विधानसभा सीट

By

Published : Oct 21, 2020, 10:31 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :जमुई जिले में आने वाली झाझा विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. ये सीट जेडीयू का गढ़ मानी जाती रही है. पिछले चुनाव बीजेपी ने इस सीट पर जीत का झंडा लहरा, जेडीयू से ये सीट छीन ली थी. यही कारण है कि सीट शेयरिंग के तहत इस बार ये सीट जेडीयू को दी गई है.

जेडीयू को सीट देने का एक और भी कारण बीजेपी के पास था. दरअसल, 2015 चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले बीजेपी विधायक ने एलजेपी ज्वाइन कर ली है. वैसे बात करे जातिगत समीकरण की तो, इस सीट पर यादव, मुस्लिम, राजपूत, रविदास निर्णायक साबित होते हैं. 2019 मतदाता सूची के मुताबिक

  • झाझा में कुल वोटर- 2 लाख 71 हजार 576 हैं.
  • जिनमें पुरुष मतदाता- 1 लाक 44 हजार 232 हैं.
  • महिला मतदाता- 1 लाख 27 हजार 340 हैं.

इस बार चुनावी मैदान में एनडीए से जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार हैं. वहीं, एलजेपी और बीएसपी उम्मीदवार भी टक्कर देने यहां से खड़े हुए हैं. झाझा में कुल 10 कैंडिडेट के लिए यहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.

पार्टी उम्मीदवार
JDU दामोदर रावत
RJD राजेंद्र प्रसाद
LJP रबिंद्र यादव
RLSP विनोद पीडी यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details