बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में कोरोना विस्फोटः झाझा एसडीपीओ, थानाध्यक्ष सहित 23 लोग कोरोना पॉजिटिव - jhajha sdpo

जमुई में एक दिन में सर्वाधिक 23 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें झाझा एसडीपीओ और थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. इसके बाद सिविल सर्जन ने वरीय चिकित्सकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया.

jamui
jamui

By

Published : Jul 10, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 11:03 PM IST

जमुईःबिहार में कोरोना संक्रमण का केस तेजी से बढ़ते ही जा रहा है. इससे जमुई जिला भी अछूता नहीं है. शुक्रवार को झाझा एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सहित 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस अधिकारी समेत अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. आनन-फानन में सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी ने वरीय चिकित्सकों के साथ एक आपातकालीन बैठक की.

बैठक में सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी ने जिले में कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी में तेजी से फैलने पर चिंता जाहिर किया. वहीं, सिविल सर्जन ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें. बहुत ज्यादा जरुरत होने पर ही अपने घरों से बाहर मास्क लगाकर निकलें. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है. इस बैठक में सिविल सर्जन के अलावा उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.

पेश है रिपोर्ट

एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज का आंकड़ा
बता दें कि गुरुवार को भी सदर अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक सहित दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, शुक्रवार को झाझा एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सहित कुल 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक दिन में सर्वाधिक 23 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस आंकड़े से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची है.

डॉक्टरों के साथ बैठक करते सिविल सर्जन
Last Updated : Jul 10, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details