बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कोरोना से जंग में जीविका दीदीयों ने भी संभाली कमान, अब वैक्सीन को लेकर करेंगी जागरूक

कोरोना महामारी से लड़ाई में टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जीविका जमुई की टीम ने कमान संभाल ली है. अब गांवों में वैक्सीन के लिए जीविका दीदी लोगों को जागरूक करेंगी.

जीविका दीदी
जीविका दीदी

By

Published : Jun 2, 2021, 7:04 PM IST

जमुई:डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए सबसे बड़े टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जीविका जमुई की टीम ने कमान संभाल ली है. इस लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से बुधवार को जीविका डीपीएम सहित सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड मेंटर और जीविका जमुई के सभी कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया.

जीविका दीदी ने कतौना पंचायत के केसरहत गांव में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी साझा की. साथ ही टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया. इसके अलावा खैरा प्रखंड स्थित यूएमएस नवडीहा में खुद एसडीओ प्रतिभा रानी ने भी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया. बीपीएम सहित अन्य जीविका कर्मियों ने भी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना का टीका लेने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढें:डॉक्टरों पर टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 7 जून को सुनवाई

चकाई के दुलामपुर और काठवारार आरोन में बीपीएम चकाई संजय कुमार दिवाकर, प्रखंड मेंटर राजीव वर्मा सहित अन्य जीविकाकर्मियों ने समूह में बैठे लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी. साथ ही टीका लेने के लिए प्रेरित किया. प्रखंड झाझा और गिधोर में भी जीविका कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों बताया की टीका लेने से कोरोना से बहुत हद तक बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details