जमुई: विश्वव्यापी कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए जीविका दीदियों ने कमर कस ली है. मार्केट में मास्क और सैनिटाइजर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब प्रखंड की जीविका दीदियों ने मास्क निर्माण का जिम्मा ले लिया है. मल्लेपुर कटौना नुंमर पाड़ो लखय की जीविका दीदी अपने घरों में बैठकर मास्क बना रही है और जिला प्रशासन को मास्क मुहैया कराएगी. ताकि जिला वासियों को मास्क की कमी ना हो.
इस बाबत प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 1,00,000 मास्क मुहैया कराने का ऑर्डर मिला है. जिला प्रशासन की पहल पर जीविका दीदी मास्क बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. 2 दिन में लगभग 10,000 मास्क बनकर तैयार हो जाएंगे.