बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शराबबंदी कानून का JDU कार्यकर्ता ही उड़ा रहे धज्जियां ! - Jhajha Police Station Area of Jamui

जमुई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की पार्टी के कार्यकर्ता ही धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में जेडीयू के कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया.

शराबबंदी कानून की धज्जियां
शराबबंदी कानून की धज्जियां

By

Published : Dec 26, 2020, 5:42 PM IST

जमुई:जिले के झाझा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शहर के चांदबारी मैदान में जाम से जाम टकरा रहे जेडीयू नेता को गिफ्तार किया. जिसकी पहचान जदयू के नगर मीडिया प्रभारी निरंजन उर्फ मुन्ना पासवान के रूप में हुई है.

नशे में उत्पात मचा रहा था कार्यकर्ता
पुलिस ने बताया कि एएसआई हरिशंकर राम गश्ती कर रहे थे. उसी दौरान सूचना मिली कि मैदान में कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो जेडीयू मीडिया प्रभारी को छोड़कर अन्य शराबी फरार हो गए. वहीं, सत्ता के नशे में चूर जेडीयू मीडिया प्रभारी के रवैये के कारण पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा. जदयू नेता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया.

'10 अप्रैल को अनुशासनहीनता के आरोप में मुन्ना पासवान को जेडीयू से हटा दिया गया था. वो अब पार्टी का सदस्य भी नहीं है'- शशिकांत झा, नगर अध्यक्ष, जेडीयू

जेडीयू ने मामले से झाड़ा पल्ला
पार्टी के नगर अध्यक्ष ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुन्ना पासवान को पार्टी से पहले ही निष्काषित किया जा चुका है. बता दें कि शुक्रवार की शाम जिले के झाझा पुलिस ने आरोपी जेडीयू नेता को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details