जमुईः बिहार के जमुई में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ. इसमें जदयू के प्रदेश कमेटी सदस्य मोहम्मद इरफान को प्रवेश नहीं (JDU Worker Protested in CM Nitish Kumar program in Jamui) देने पर नाराज जदयू नेता कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए. उन्हें सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों ने अंदर जाने से रोक दिया. इससे वे आक्रोशित हो गए थे. सुरक्षाकर्मियों से उनकी तू-तू मैं-मैं भी हुई.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में 1.6 करोड़ लोगों ने छोड़े शराब, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या
आपको बताएं कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे थे. शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में कार्यक्रम स्थल बनाया गया था. सुबह से ही पदाधिकारी तथा जदयू कार्यकर्ताओं के आने-जाने का सिलसिला था. वहीं जदयू के वरीय नेता व प्रदेश कमेटी सदस्य मोहम्मद इरफान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों तथा पदाधिकारियों द्वारा उन्हें कार्यक्रम स्थल में जाने से रोक दिया.