बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ता इरफान को नहीं मिला प्रवेश, तो मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए - etv bharat

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश कमेटी सदस्य मोहम्मद इरफान को प्रवेश नहीं दिया गया. इस कारण वे मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए. बाद में उन्हें समझा कर हटाया गया. पढ़ें रिपोर्ट..

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुख्य द्वार पर धरना
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुख्य द्वार पर धरना

By

Published : Feb 23, 2022, 8:27 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ. इसमें जदयू के प्रदेश कमेटी सदस्य मोहम्मद इरफान को प्रवेश नहीं (JDU Worker Protested in CM Nitish Kumar program in Jamui) देने पर नाराज जदयू नेता कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए. उन्हें सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों ने अंदर जाने से रोक दिया. इससे वे आक्रोशित हो गए थे. सुरक्षाकर्मियों से उनकी तू-तू मैं-मैं भी हुई.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में 1.6 करोड़ लोगों ने छोड़े शराब, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या

आपको बताएं कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे थे. शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में कार्यक्रम स्थल बनाया गया था. सुबह से ही पदाधिकारी तथा जदयू कार्यकर्ताओं के आने-जाने का सिलसिला था. वहीं जदयू के वरीय नेता व प्रदेश कमेटी सदस्य मोहम्मद इरफान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों तथा पदाधिकारियों द्वारा उन्हें कार्यक्रम स्थल में जाने से रोक दिया.

इतना ही नहीं बल्कि जदयू नेता और वहां मौजूद पदाधिकारियों के साथ तू तू मैं मैं भी हुई, जिससे आक्रोशित जदयू नेता कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए. वहां मौजूद पदाधिकारियों द्वारा उन्हें समझा-बुझाकर हटाया गया. जदयू नेता मोहम्मद इरफान ने बताया कि अतिथि पैलेस मोड़ के पास ही पदाधिकारी द्वारा मेरे वाहनों को रोक दिया गया. उनको मैंने लिस्ट भी दिखाई, जिसमें मेरा नाम मौजूद था. उसके बावजूद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से रोक दिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details