जमुईः जिले के एक होटल सभागार में जदयू की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के नामों को लेकर कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुऐ क्षेत्रीय संगठन प्रभारी पंचम श्रीवास्तव ने कहा कि हर पार्टी के लोग चाहते है की जिले की सभी सीट उनका हो. लोगों ने सुझाव दिए और उनकी मांग भी जायज है.
जदयू की समीक्षा बैठक का आयोजन
जदयू कार्यकताओं के साथ बैठक के बाद क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ने कहा की कार्यकर्ताओं के तरफ से बात रखी गई है. जिले के ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जदयू चुनाव लड़े. साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाय उनकों चुनाव में उतारा जाय.
एनडीए एक परिवार
सवालों का जबाब देते हुऐ क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ने कहा कि हम सब एक है. हम सब जदयू है, जो भी कार्यकर्ता राजनीति में आता है, उसकी एक ख्वाहिश होती है चुनाव लड़े एमएलए और एमपी बने. हमें खुशी है की हमारी पार्टी में इतने लोग आवेदन दे रहे है. मतलब इतने नेता हमारी पार्टी में है. लोजपा और जदयू खटपट मामले पर क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ने कहा कि एनडीए एक परिवार है. परिवार में छोटी-मोटी बातें होती रहती है. पूरा विश्वास है जब सारे नेता बैठेंगे उनका समाधान हो जाएगा. सब कुछ सौहार्दपूर्ण वातावरण में होगा.
जदयू ने अधिक से अधिक सीट जीतने का काम किया
मौके पर पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि 2010 चुनाव में जमुई जिले में जदयू ने अधिक से अधिक सीट जीतने का काम किया था. हम लोगों का प्रयास रहेगा. हमलोग यहां सीनियर पार्टनर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं का भी यहीं मानना है. हमलोग तो चाहते है कि जिले के चारों सीटों पर जदयू चुनाव लड़े. लेकिन फैसला तो शीर्ष नेतृत्व को लेना है.
जिंदा या मुर्दा नीतीश कुमार के साथ रहेंगे
झाझा सीट से चुनाव लड़ेंगे सवाल पर जदयू नेता पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा 1995 से नीतीश कुमार के साथ है. जिंदा या मुर्दा नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे. पार्टी टिकट दे तब भी न दे तब भी. साथ ही ये भी कहां पार्टी जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी वहीं से लड़ेंगे.