जमुई: चकाई प्रखंड मुख्यालय के पास एडुकोम डिजिटल स्मार्ट क्लास का जदयू नेता सहविधान पार्षद संजय प्रसाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया. सर्वप्रथम पंडित सीताराम शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संस्थान का पूजन किया गया. मौके पर विधान पार्षद सजंय प्रसाद ने कहा कि यह काफी गरीब इलाका है. यहां पर इस तरह का संस्थान खुलने से चकाई के छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिये बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
"कम खर्च पर चकाई में ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस तरह के शिक्षण संस्थान खोलने के लिए व्यवस्थापक धन्यवाद के पात्र हैं. मेरी शुभकामनाएं इस संस्थान के साथ है. अच्छी शिक्षा इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को यहां से मिले, यही प्रार्थना है. यह आदिवासी बाहुल इलाका है. यहां के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा. स्मार्ट क्लास के द्वारा पढ़ाई से बच्चे भी काफी बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करेंगे"-सजंय प्रसाद, विधान पार्षद