जमुई:जिस दिन रामविलास पासवान नहीं रहे उसी दिन लोजपा खत्म हो गई. अब जो लोजपा बची है वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है. यह कहना है कि जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह का. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री बनने के बाद पहली बार जमुई पहुंचे चकाई विधायक सुमित कुमार ने कहा कि लोजपा नाम की कोई चीज नहीं बची.
यह भी पढ़ें-'इंजीनियर कॉलेजों को देश के टॉप संस्थानों से करेंगे टाईअप, बेहतर प्लेसमेंट की होगी व्यवस्था'
चिराग ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया
जमुई सासंद और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संबंध में सुमित ने कहा कि जो लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे है वे उसी थाली में छेद कर रहे हैं, जिसमें खाना खाया था. चिराग चुनाव से पहले तक नीतीश का गुनगान कर रहे थे तब इनको सांसद बनना था. सांसद बनते ही देखिऐ कैसे बयान दे रहे हैं.
मंत्री सुमित सिंह का बयान सुमित ने कहा "मैंने पहले ही अपने नेता नीतीश कुमार से कहा था कि इसकी फितरत ही यही है कि खाऐगा और थाली में छेद करेगा. इतनी उम्र होने के बाद भी वह गोद में पलने वाले बच्चे की तरह बनकर रह गए हैं. आजतक इनको चिठ्ठी लिखने के सिवा कोई काम नहीं है "
"लोक जन शक्ति पार्टी नाम की कोई पार्टी नहीं रह गई है. आपलोग बेकार उसका नाम ले रहे हैं. भुला जाइए. उसकी कहानी खत्म है. रामविलास खत्म तो लोजपा खत्म."- सुमित सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री