जमुई:जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा पंचायत के दीघरा और काला गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में जेडीयू प्रदेश इकाई के निर्देश पर 'वन बुथ टेन युथ' कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए पंचायत अध्यक्ष सुदेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. एक बार फिर से विकास पुरुष नीतिश कुमार के हाथों में सूबे का नेतृत्व सौंपना है.
जमुई: 'वन बुथ-टेन युथ' की सफलता को ले JDU ने की बैठक
जमुई जिले में जदयू प्रदेश इकाई के निर्देश पर 'वन बुथ टेन युथ' कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक बार फिर से नीतिश कुमार के हाथों में सूबे का नेतृत्व सौंपना है.
दस नए युवाओं को बनाना है जेडीयू का सक्रिय सदस्य
इस दौरान सुदेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी होगी. पार्टी की प्रदेश इकाई के निर्देश पर प्रत्येक बुथ पर कम से कम दस नए युवाओं को जदयू का सक्रिय सदस्य बनाना है. इनके माध्यम से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की ओर से सूबे के विकास के लिए पिछले 15 सालों के दौरान किए गए कार्यों से एक एक व्यक्ति को अवगत कराना है.
जेडीयू कार्यकर्ता कमिटी बनाने की पहल
जेडीयू मीडिया सेल के संयोजक ललन कुमार दास ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में जेडीयू कार्यकर्ताओं की एक कमिटी बनाई जाएगी, जो पंचायत अध्यक्ष के साथ बुथ कमिटी को पार्टी के प्रचार प्रसार का निर्देश देते रहेंगे. वहीं, काला पंचायत में बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह ने की.