जमुईः जिले के 28 वें स्थापना दिवससमारोह में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा किजीतन राम मांझी वीर जवानोंकी शहादत पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांझीको अगर हमले की जानकारी थी,तो सरकार को खबर करना चाहिए था.
पुलवामा हमले पर मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश का एक साधारण व्यक्ति या कोई जिम्मेदार व्यक्तिजिसके अंदर राष्ट्रीयता की भावना हो, वह इस तरहका बयान नहीं दे सकता. मांझी सीमा पर जवानों कीशहादत पर ही राजनीति करने लगे. राजनीति करने के लिए बहुत जगह है. कम से कम जवानोंकीशहादत का ख्याल रखना चाहिए. इस प्रकार के बयान से बचना चाहिए. इस देश के गांव का एक साधारण आदमी भी इस तरह का बयान नहीं दे सकता.
स्थापना दिवससमारोह का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य क्या बोले थे मांझी
श्रवण कुमार ने ये भी कहा किमांझी राजनीति से प्रभावित होकर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, धनबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया. मांझी नेकहा कि हमला के पूर्व अमेरिकन इंटेलिजेंस ब्यूरो और भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले से आगाह किया था. फिर भी भारत सरकार ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया. इस हमले के लिए भारत सरकार दोषी है.
बयान देते मंत्री श्रवण कुमार 'मांझी का एनडीए में स्वागत है'
पिछले दिनों जदयू और एनडीए केनेताओं ने मांझी केघर वापसी के लिए बयान दिए थे. इस पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का कहना था कि जनता दल यू किसी को भी भगाता नहीं. हमारे यहां फेक्ट्री है. यहां निर्माण होता है, जो भी आऐंगे उनका स्वागत है. और जो नाराज होकर जाऐंगे उनका गम भी नहीं है.भूला भटका आदमी अगर शाम को अपना घर तलाश रहा है. आना चाहता हैंतो स्वागत है.