बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विजय प्रकाश पर शंभू शरण का हमला- ''ढेला फेंकिएगा तो कीचड़ आपको भी पड़ेगा'' - तेजस्वी पर शंभू शरण सिंह

जेडीयू जिलाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने कहा कि कीचड़ में ढेला फेंकिएगा तो, कीचड़ आपको भी पड़ेगा. ये बदहवास लोग हैं. नीतीश कुमार स्वच्छ छवि के इंसान हैं.

Former MLA Vijay Prakash
Former MLA Vijay Prakash

By

Published : Feb 1, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 4:54 PM IST

जमुई:नीतीश कुमार पर हमला करते हुऐ राजद नेता और जमुई के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि वो चोर हैं, भ्रष्ट हैं. साथ ही उनके सभी पदाधिकारी चोर हैं. सभी बालू लूटने में रहते हैं. शराब का व्यवसाय करते हैं और उससे कमाने का काम करते हैं. इस पर जदयू के जिलाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने तेजस्वी यादव और जमुई के पूर्व विधायक विजय प्रकाश पर जोरदार हमला बोला है.

"नीतीश कुमार स्वच्छ छवि के इंसान हैं. उनको बदनाम करने का आरजेडी नेता का नैतिक अधिकार नहीं है. इन लोगों ने लूटने और लूटवाने का काम किया है. ये लोग ना नीपने के लायक हैं, ना ही जलाने के लायक हैं. कीचड़ में ढेला फेंकिऐगा तो कीचड़ आपको भी पड़ेगा. ये बदहवास लोग हैं"- शंभू शरण सिंह, जदयू, जिलाध्यक्ष

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बोले RJD नेता- गरीब और किसान विरोधी है ये बजट, पूंजीपतियों के लिए काम कर रही सरकार

जनता ने दिया सर्टिफिकेट
जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने सर्टिफिकेट दे दिया है. हम हिदायत करते हैं कि सोच समझकर बयान दें वरना आगे भी इनका कच्चा चिठ्ठा खोलेंगे.

Last Updated : Feb 1, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details