बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में JDU विधायक दामोदर रावत के साले को अपराधियों ने मारी गोली - जमुई लेटेस्ट न्यूज

बिहार के जमुई में जदयू विधायक दामोदर रावत के साले को अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

B
B

By

Published : Jan 28, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 8:56 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आई है. जहां सिरचंद नवादा में अपराधियों ने पूर्व मंत्री और झाझा के जदयू विधायक दामोदर रावत (JDU MLA Damodar Rawat) के साले (JDU Leader Brother In Law Shot In Jamui) को अपरधियों ने गोलीमार दी. घटना में विधायक के साले सुधीर कुमार बुरी तरह घायल हो गए. परिजनों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःआरा में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली, शादी समारोह से डांस कर लौट रही थी घर

जानकारी के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा में शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. उसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. देवेन्द्र कुमार द्वारा उनका इलाज किया गया.

बाद में घायल युवक की पहचान सिरचंद नवादा निवासी गणेश रावत के 42 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई. जो झाझा से जदयू विधायक दामोदर रावत के साले बताए गए.

यह भी पढ़ें -बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर BMP जवान बेहोश, इलाज के लिए भेजा गया PMCH

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विधायक के साले सिरचंद नवादा में ही एक व्यक्ति के घर गए थे. वहां से लौटकर वो बाईक पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. उनके सीने में दो गोली लगी है. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 28, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details