बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पीपीई किट पहनकर सदर अस्पताल पहुंचे JAP जिलाध्यक्ष, बांटी राहत सामग्री - जाप जिलाध्यक्ष राहत सामग्री

जमुई में पीपीई किट पहनकर जाप जिलाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने राहत सामग्री बांटी. साथ ही मरीजों से मुलाकात की.

jamui
jamui

By

Published : May 6, 2021, 8:25 PM IST

जमुई: जाप जिलाध्यक्ष गुरुवार को पीपीई किट पहनकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुऐ सदर अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने मरीजों के बीच 200 से अधिक राहत सामग्री के पैकेट बांटे. जाप जिलाध्यक्ष शमशाद ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों से मिलकर उनका हालचाल लेना और व्यवस्थाओं का जायजा लेना था.

ये भी पढ़ें- पटना: मटरगश्ती करने वालों को पुलिस सिखा रही सबक, बीच सड़क करना पड़ा उठक-बैठक

अफरा-तफरी का माहौल
जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से दवाओं, बेड, ऑक्सीजन आदि को लेकर अफरा-तफरी का माहौल था. इसको लेकर अपने जिले में भी सदर अस्पताल और उसके अंदर डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में मरीजों के ट्रीटमेंट की स्थिति आदि का जायजा लिया हूं.

ये भी पढ़ें: पटना: स्कूटी वाली मैडम का हाई वोल्टेज ड्रामा, चालान कटने पर दी धमकी

मिल जुलकर लड़ने की जरूरत
जाप जिलाध्यक्ष शमशाद ने खुद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जरूरत के सामानों का 200 से अधिक पैकेट बांटा. जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोविड संक्रमण महामारी के इस विकट काल में मिल जुलकर लड़ने की जरूरत है. सरकार भी इस ओर ध्यान दें. ये आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है. मिल जुलकर हाथ बढ़ाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details