जमुई: जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मृतक पत्रकार के परिजनों से भेंट की (Pappu Yadav met relatives of deceased journalist) है. पप्पू ने जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में मृतक गोकुल यादव के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इंसाफ का भरोसा दिलाया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से अपराध बढ़ा है, वह चिंता का विषय है. पत्रकार की भी हत्या की जा रही है. लिहाजा वह कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर गवर्नर हाउस तक मार्च करेंगे.
ये भी पढ़ें: Journalist Murder In Bihar : जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
पप्पू यादव ने मृतक पत्रकार के परिजनों से भेंट की: पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर आरोपियों को सजा दिलवाकर रहूंगा. मामले का स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, इंसानियत मरने नहीं दूंगा. इस दौरान उन्होंने 25 हजार नकद राशि मृतक की बेटी के हाथों में देते हुए कहा कि बच्ची की शिक्षा के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी, वह करेंगे.