बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जनसुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन, 15 सितंबर को DM आवास का घेराव

चकाई प्रखंड में भाकपा माले के नेताओं ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में धांधली का मुद्दा उठाया.

Jamui
Jamui

By

Published : Sep 10, 2020, 7:09 PM IST

जमुई: चकाई प्रखंड के चन्द्रमंडीह थाना अंतर्गत डढवा पंचायत के बाराटांड गांव में भाकपा माले ने गुरुवार को जनता के साथ जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

पीएम आवास योजना में धांधली का उठाया मुद्दा

इस दौरान डढवा पंचायत के लबाराटांड, बसबुटिया, कोरिया, झौंसा गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलियों का मुद्दा उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि उनसे पीएम आवास योजना के एवज में बिचौलिया जबरन 15 हजार रुपए ले रहे है. कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवाज सहायक ने कोई कार्रवाई नहीं की.

15 सितंबर को BDO आवास का घेराव

वहीं, जनसुनवाई कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भाकपा माले के नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आगामी 3 दिन के अंदर चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवास सहायक पर कार्रवाई नहीं की गई तो, वे आगामी 15 सितंबर को डीएम के आवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे.

सीपीआईएम के नेता

दर्जनों लोग रहे मौजूद

मौके पर भाकपा माले के उत्तरी पूर्वी एरिया कमेटी चकाई के सचिव सलीम अंसारी, शिवन राय, उत्तरी एरिया कमिटी के सचिव बासुदेव हांसदा, राधे साह, राजकिशोर किसकू, भैरो सिंह, ईश्वर लाल खैरा, द्वारिका साह, मनोज कुमार ठाकुर, फागु यादव, मोहन तुरी, सीताराम यादव, छोटन मरांडी, धनेशवर यादव, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details