जमुई: जिले में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले एसपी के जनता दरबार को बदलकर गुरुवार को कर दिया गया है. इसको लेकर पहले दिन ही कई फरियादियों की भीड़ लगी रही.
ये भी पढ़ें:-पूर्णिया: अभियान 'किताब दान' बदल रही गरीब बच्चों की तकदीर
एसपी से थानाध्यक्ष की शिकायत
पहले दिन खैरा प्रखंड के हरनी गांव निवासी महेश यादव ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि 2 जनवरी को खैरा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष सीपी यादव ने उनके मोबाइल पर फोन कर उन्हें खैरा थाना बुलाया. उसके बाद फोन कर पुत्र पवन कुमार को थाने पर बुलाने को कहा गया. जिसके बाद महेश यादव अपने पुत्र पवन के साथ गांव के ही डॉ धर्मवीर तांती और जनप्रतिनिधि के साथ खैरा थाने पहुंचे. जहां सीपी यादव ने उनके पुत्र को पकड़कर हाजत में डाल दिया और उसे अपराधी घोषित कर दिया. वहीं महेश यादव ने बताया कि उनका पुत्र निर्दोष है. वह 5 फरवरी को इंटर का परीक्षा देने वाला था. लेकिन थानाध्यक्ष ने उसे झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया. पीड़ित ने एसपी से पूरे मामले की गहन जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.