बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जन शिकायत निवारण कमिटी के सदस्यों ने नए थानाध्यक्ष का किया स्वागत - Bihar assembly election

झाझा के नए थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार को जन शिकायत कमेटी का नया संयोजक नियुक्त किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि शहर वासियों की जन शिकायतों को लेकर हर संभव कदम उठाएंगे.

Jamui
Jamui

By

Published : Sep 21, 2020, 7:32 PM IST

जमुई(झाझा): शहर की जनसमस्याओं के समाधान के लिये बनाए गए जन शिकायत कमिटी ने नए थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार को कमेटी का संयोजक घोषित किया. इस मौके पर कमेटी के सदस्यों ने थानाध्यक्ष को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही कमेटी की ओर से किए जाने वाली कार्य मासिक बैठकों के बारे मेंं जानकारी दी.

चोरी की घटनाओं को लेकर हुई चर्चा
कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीकांत को शहरों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दी. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इससे पूर्व जिले के डीएम एसपी ने झाझा में खुद से व्यवसायियों को आश्वासन दिया था कि चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. बावजूद आज तक कोई पहल नहीं हो सकी है, इसके लिए वे आगे डीएम से चर्चा कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग करेंगे.

शहर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए डीएम से मुलाकात करने के लिए 5 सदस्यों की एक टीम का भी गठन किया गया. जिसमें कमेटी के उप संयोजक प्रफुल्ल चंद्र त्रिवेदी, बबलू केसरी, कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा, उप सचिव सुबोध केसरी, सदस्य लक्ष्मण झा को शामिल किया गया.

'सौहार्दपूर्ण समाज के लिए उठाएंगे हर संभव कदम'
वहीं, कमेटी के संयोजक थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने कहा कि शहरों में पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छी मैत्री भावना बनी रहे. इसके लिए शहर के लोगों ने जो कमिटी बनाई है. वह सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि व्यवसाई और झाझा वासियों की जो भी जन समस्याएं होंगी, उनको दूर करने के लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे.

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि झाझा को भाईचारे के अटूट बंधन मे बांधने के साथ सौहादपूर्ण समाज बनाने के कार्य मे वह हमेशा कमिटी के साथ है. शहर मे शांति व्यवस्था के साथ शहर की सुदंरता बरकरार रखने के लिए, बैठक में सदस्य जिस किसी जन समस्या को लेकर शिकायत करेंगे. उसका समाधान निकालने की हर संभव कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details