जमुई: जल जीवन हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Abhiyaan) के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जमुई में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन जागरूकता के लिए बिहार संवाद कार्यक्रम के तहत प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ राजेंद्र सिंह (Environmentalist Dr Rajendra Singh) के प्रतिनिधि द्वारा जमुई जिला के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में राजेंद्र सिंह के प्रतिनिधि मनोहर मानव उपस्थित रहे.
पढ़ें-जल जीवन हरियाली योजना में बेहतर काम के लिए 2 जिलों को मिला है राष्ट्रपति पुरस्कार: मुख्य सचिव
जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर कार्यक्रम:बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह ने राजेंद्र सिंह के प्रतिनिधि मनोहर मानव को जिले की कई समस्याओं से अवगत कराया गया और जागरुकता अभियान को मजबूती देने के लिए अनुरोध किया गया. जिले के भौगोलिक स्वरूप, जल जीवन हरियाली अभियान के सभी इंडिकेटर में सुधार लाने और प्रभावी लागत की दिशा में अधिक से अधिक जल वर्षा को संचित करने से संबंधित व्याख्या देने का अनुरोध किया गया.